“जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – नांदल भवन, रोहतक” द्वारा प्राप्त व् बाँटी गई धनराशि का सम्पूर्ण ब्यौरा!

ट्रस्ट का रजिस्टर्ड ऑफिस:

नांदल भवन, रोहतक, हरयाणा, 124021

यह खाप थ्योरी के निस्वार्थ सेवाभाव व् समाज के प्रति जवाबदेही पर चलने की शिक्षा व् सानिध्य में पले-बड़े लोगों के “जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट” से जुड़े होने का करिश्मा रहा कि फरवरी 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन में हर प्रकार से काम आये युवाओं की आर्थिक मदद बारे “जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट” के तत्वावधान में जो चंदा इकट्ठा किया था; उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट आज दिनांक 26 मई 2017 को खापलैंड.इन वेबसाइट के माध्यम से, रोहतक में प्रेस-कांफ्रेंस करके समाज के समक्ष पेश की|

“जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट” के नाम से ऑफिशियली रजिस्टर्ड ट्रस्ट के तमाम 11 सदस्यों (Jat Samaj Rahat Kosh Trust – Registration Legal Document) ने अपनी जिम्मेदारी का कर्तव्यपरायणता व् पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए, समाज के समक्ष आते हुए यह कुलीन व् सराहनीय कार्य किया है|

इससे, खापों का नि:स्वार्थ व् निष्काम छवि से काम करने का ऐतिहासिक तौर-तरीका एक बार और फिर से सत्यापित हो गया| आज के ऐसे दौर में जब कुछ स्वार्थी संगठन समाज के भले के नाम पर समाज से चंदा उगाह के मुड़ के समाज को उसका हिसाब-किताब देना तो दूर; बल्कि ठेंगा और आँखें तक दिखा रहे हैं, ऐसे में निसंदेह खाप-चौधरियों की मुख्या भूमिका वाले “जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट” का यह सम्पूर्ण हिसाब-किताब देने का कुलीन कार्य इस बात का फिर से साक्षी बन गया कि क्यों खापें सदियों से लगातार आज भी क्यों वाजिब हैं|

ट्रस्ट द्वारा चंदे की प्राप्ति व् आवंटन के मुख्य बिंदु:
  1. ट्रस्ट की बैंक अकाउंट ओपनिंग की तारीख से 31/03/2017 तक आया कुल चंदा – INR 45864163
  2. 31/03/2017 तक ट्रस्ट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व् निमंत्रणों के तहत बाँटी गई कुल धनराशि – INR 39058067
  3. 31/03/2017 के दिन ट्रस्ट के पास शेष राशि – INR 6806096
  4. कुल चैकराशि, जो ट्रस्ट की तरफ से जारी हो चुकी है, परन्तु कैश नहीं हुई है – INR 120000
  5. चंदा राशि पर बैंक से प्राप्त ब्याज राशि – INR 459429

उद्घोषणा: ऊपर लिखित आंकड़े, ट्रस्ट के चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा बनाई गई 31 मार्च 2017 तक की ऑडिट रिपोर्ट जाट-समाज राहत कोष – CA ऑडिट रिपोर्ट Fiscal Year 2017 के अनुसार हैं| खापलैंड.इन वेबसाइट इन आंकड़ों की प्रस्तुति पर जाट राहत कोष ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाई गई रिपोर्टों “जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – CA ऑडिट रिपोर्ट Fiscal Year 2017” पर निर्भर है| किसी भी प्रकार के सवाल व् संदेह के लिए नीचे दिए नंबरों से सम्पर्क करें|

चंदा राशि के आवंटन का वर्गीकरण:
  1. शहीदों के परिवारों को ट्रस्ट द्वारा वितरित कुल राशि – INR 34864000
  2. घायलों के परिवारों को वितरित कुल राशि -INR 3051000
  3. जेलों में बंद युवाओं को वितरित कुल राशि – INR 460000
  4. केस लड़ने हेतु वकीलों को दी गई फीस – INR 220000
  5. महम सम्मान समारोह आयोजन, सम्मान सामग्री (मोमेंटो, शॉल आदि) व् अन्य संबंधित ख़र्च राशि – INR 225221
  6. बैंक चार्ज – INR 862
  7. जाट आंदोलन पर बनने वाली डाक्यूमेंट्री हेतु दी गई राशि – INR 200000

बची हुई राशि का क्या किया जायेगा:
  1. जो-जो बच्चे जेलों से छूट कर आ रहे हैं, उनको निर्धारित सहायता राशि का आखिरी बच्चे तक वितरण जारी रहेगा|
  2. जाट आरक्षण आंदोलनों से संबंधित केसों पर पहले लगाए खर्चों की भांति, आगे लगने वाले खर्चों में इस राशि का उपयोग किया जायेगा|li>
  3. उसके बाद जो राशि बचेगी उस पर समाज की रायशुमारी लेकर; जैसा समाज का आदेश होगा इन बच्चों से ही संबंधित कोई कार्य हेतु लगाया जायेगा|

जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट से संबंधित आठ रिपोर्टें:
  1. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – बैंक अकाउंट रिपोर्ट
  2. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – CA ऑडिट रिपोर्ट Fiscal Year 2016
  3. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – CA ऑडिट रिपोर्ट Fiscal Year 2017
  4. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – घायलों को दी गई सहायता धनराशि की रिपोर्ट
  5. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – शहीदों को दी गई सहायता धनराशि की रिपोर्ट
  6. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – सम्मान समारोह व् अन्य कार्यों में खर्च धनराशि की रिपोर्ट
  7. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – जेलों में बंद युवाओं की सहायता धनराशि की रिपोर्ट
  8. जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट – ट्रस्ट रेजिट्रेशन लीगल डॉक्यूमेंट

ऊपर दी गई जाट-समाज राहत कोष ट्रस्ट रिपोर्टों बारे कोई भी जानकारी लेने या सवाल पूछने हेतु, आप ट्रस्ट के निम्नलिखित महानुभावों में से किसी से भी सम्पर्क कर सकते हैं:
  • अहलावत खाप के “चौधरी जय सिंह अहलावत” – ट्रस्ट के प्रधान – Mb: 9316778649
  • हुड्डा खाप के “चौधरी धर्मपाल सिंह हुड्डा” – ट्रस्ट के सेक्रेटरी – Mb: 9466832351
  • राठी खाप के “चौधरी तस्वीर सिंह राठी” – ट्रस्ट के खजांची – Mb: 8053960040
  • सर्वखाप के संयोजक “चौधरी महेंद्र सिंह नांदल” – ट्रस्ट के सदस्य – Mb: 9215520350
  • श्री सज्जन सिंह बेनीवाल – ट्रस्ट के चार्टेड अकाउंटेंट – Mb: 9466919402

अन्य जानने योग्य बिंदु:
  1. जाट समाज राहत कोष ट्रस्ट की जानकारी में ट्रस्ट समेत समाज के अन्य सोर्सों द्वारा आंदोलन-पीड़ितों की सहायता हेतु दी गई कुल राशि: INR 129092129
  2. शहीद बच्चों के परिवारों व् आश्रितों को समाज की तरफ से प्रति परिवार औसतन 60 लाख रूपये देने का लक्ष्य निर्धारित हुआ था, जो लगभग पूरा हुआ है|

 

3 Comments, RSS

  • Arjun Ahlawat

    says on:
    May 26, 2017 at 7:28 am

    बहुत ही सराहनीय कार्य, हमें गर्व हैं कि हमारा ये ट्रस्ट अपने शहीद हुए भाईयों के परिवार के लिए मदद कर रहा है
    बेहद शानदार

     
  • ASHOK SINGH BHADU

    says on:
    May 27, 2017 at 6:46 am

    बहुत ही अच्छा कार्य| खाप व्यवस्था को सलाम /सभी ट्रस्टियों को तहे दिल से सलाम

     
  • jagvir

    says on:
    May 30, 2017 at 9:42 am

    सर्वखाप पंचायत का नेक व ईमानदार धन्यवाद योग्य कार्य ।लख लख बधाइयॉ ।

     

Leave a Comment..